उत्तर प्रदेशक्राइमराष्ट्रीयलखनऊ

प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पिता को पुत्री ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कलयुगी पुत्री ने प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहे पिता को रास्ते से हटाने के लिये अपने प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक साज़िश रचते हुए मौत के घाट उतार डाला। शव को गांव के बाहर खेत मे फेंक दिया था। पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी तो शुक्रवार को पुलिस ने प्रेमी की साज़िश का पर्दाफाश करते हुए प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। उसके एक नाबालिग सहयोगी को संरक्षण में लिया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया 28 फरवरी 2025 को प्रिंस वर्मा (19) पुत्र रामलखन वर्मा निवासी ग्राम मुर्तजीपुर कोतवाली जैदपुर को अटवा चौराहे से गिरफ्तार किया गया एवं 01 बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया। एएसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार प्रिंस वर्मा ने बताया वह मृतक कृष्णानन्द उर्फ रामू वर्मा का पड़ोसी है। उसका मृतक की पुत्री से प्रेम सम्बन्ध हैं तथा वह उससे शादी भी करना चाहता था। पिता के प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर प्रेमी प्रिंस वर्मा उसे रास्ते से हटाने की ठान ली। उसने फोन करके प्रेमिका के पिता रामू को एक ढाबे पर खाना खाने के लिए बुलाया और खूब शराब पिलाई। उसके बाद घर वापस जाते समय गांव के बाहर बची हुई शराब पीने के लिए रुके। प्रिंस ने मौका देखकर कृष्णानन्द उर्फ रामू वर्मा के सिर पर लोहे के पाइप से तथा गर्दन पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। जिसका आज पुलिस द्वारा खुलासा कर सभी आरोपियों को कानूनी कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button