[the_ad id="4133"]
Home » स्पोर्ट्स » बेटियों ने रचा इतिहास — भारत पहली बार बना महिला वर्ल्ड चैंपियन

बेटियों ने रचा इतिहास — भारत पहली बार बना महिला वर्ल्ड चैंपियन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। यह ऐतिहासिक मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बनाए। टीम की शानदार शुरुआत शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने दिलाई, जिन्होंने पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। स्मृति ने 45 रन बनाए, जबकि शैफाली ने 78 गेंदों में 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 58 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

साउथ अफ्रीका की ओर से आयबोंगा खाका ने 3 विकेट हासिल किए। जवाब में अफ्रीकी टीम 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हालांकि कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 98 गेंदों पर 101 रन बनाए, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

भारत की ओर से गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया और 5 विकेट झटके। उनके अलावा पूनम यादव और रेनुका सिंह ने भी महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।

इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने न केवल अपना पहला आईसीसी खिताब जीता, बल्कि क्रिकेट इतिहास में सुनहरा अध्याय जोड़ दिया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है, और हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने सच में साबित कर दिया —
“बेटियों ने कर ली दुनिया मुठ्ठी में।”

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com