महिला पहलवान विनेश फोगाट को देश से बहुत उम्मीदें थीं. हर कोई इसी बात पर नजरें गढ़ाए बैठा था कि क्या वह पेरिस ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड जीतेंगी. लेकिन फिर अचानक एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई. पहलवान विनेश फोगाट को तय कैटेगरी से 100 ग्राम के करीब ओवरवेट (Vinesh Phogat Over weight) होने की वजह से फाइनल से पहले ही अयोग्य घोषित कर दिया गया है, ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. अब इस पर राजनीतिक हस्तियों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. भारत की आम जनता समेत राजनीतिक हस्तियां भी विनेश फोगाट की अयोग्यता पर विरोध जता रही है और पूरी मजबूती से देश की बेटी के साथ डटकर खड़ी है.
“तुम भारत का गौरव और हर भारतीय के लिए प्रेरणा”
भारत की बेटी भले ही अब फाइनल में नहीं खेल पाएंगी, लेकिन जिस जज्बे के साथ वह फाइनल में पहुंची थीं, उसके लिए पूरे देश को तुम पर गर्व है विनेश… पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए विनेश को चैंपियनों में चैंपियन कहा है. पीएम ने कहा कि वह भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा भी हैं. पीएम ने कहा कि यह झटका दुख पहुंचाने वाला है. काश वह उस नराशा को बता पाते, जिसका वह अनुभव कर रहे हैं.
राष्ट्रपति मुर्मू ने लिखा, पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के असाधारण खेल ने हर भारतीय को रोमांचित किया है और देश को गौरवान्वित किया है. हम सभी उनकी अयोग्यता पर निराशा हैं, लेकिन वह 1.4 बिलियन लोगों के दिलों में अब भी चैंपियन हैं.
“सच्चाई का पता लगाया जाए”
समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि विनेश फोगाट के फाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच की जाए और सच्चाई का पता लागाया जाए.
विनेश फोगाट पर मुझे गर्व”
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने भी विनेश फोगाट पर गर्व जताया है. उन्होंने कहा है- “विनेश फोगाट पर मुझे गर्व है”.
“विनेश नहीं देश का अपमान”
AAP सांसद संजय सिंह का कहना है कि, ” यह विनेश नहीं देश का अपमान है.भारत सरकार इसमें हस्तक्षेप करे. विनेश पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थीं, उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है. पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है.”
सिर्फ इतना ज्यादा था विनेश का वजन
भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा, “भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने की खबर आपसे साझा करता है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलो से कुछ अधिक था, इस समय इस पर कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है. वह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगी.”

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.