SC/ST और पिछड़े वर्ग की छात्राओं ने हासिल की बड़ी सफलता
निःशुल्क कोचिंग योजना से मिला लाभ, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने दी बधाई
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। समाज कल्याण विभाग द्वारा मिर्जापुर जनपद के मड़िहान क्षेत्र में संचालित सर्वोदय विद्यालय की 12 छात्राओं ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET (UG) में बड़ी कामयाबी हासिल की है। ये सभी छात्राएं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और अतिपिछड़ा वर्ग से आती हैं, जिन्होंने सफलता हासिल कर शिक्षा में सामाजिक समावेश का उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस उपलब्धि पर असीम अरुण, समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने सभी सफल छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशान्त ने जानकारी दी कि प्रदेश की प्रतिभावान बालिकाओं को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं जैसे JEE और NEET की निःशुल्क तैयारी हेतु मिर्जापुर के सर्वोदय विद्यालय मड़िहान को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया गया है। यह पहल एक्स नवोदयन फाउंडेशन, वाराणसी एवं टाटा एआईजी के सहयोग से संचालित की जा रही है। यहां कुल 39 छात्राओं को JEE और NEET की निःशुल्क कोचिंग दी जा रही थी। इनमें से 26 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमें 25 ने NEET (UG) में प्रतिभाग किया। इनमें से 12 बालिकाएं सफल रहीं। इनमें श्वेता पाल, कुमारी पूजा रंजन, प्रिंसी, कोमल कुमारी, लक्ष्मी, अनुराधा, कोमल, लक्ष्मी, सभ्य प्रजापति, दिप्ति, पूजा सोनकर ने सफलता हासिल की है।
निःशुल्क कोचिंग की दी जा रही सुविधा
गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश भर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्र-छात्राओं के लिए कक्षा 6 से 12 तक आवासीय सुविधा से युक्त 100 सर्वोदय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ-साथ JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग की सुविधा भी प्रदान की जा रही है, जिससे वंचित वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का सशक्त अवसर मिल रहा है।
