कालकाजी के भूमिहीन कैंप में डीडीए की बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों झुग्गियां तोड़ी गईं – आतिशी ने उठाए सवाल
निश्चय टाइम्स दिल्ली। बुधवार सुबह दिल्ली के कालकाजी इलाके स्थित गोविंदपुरी के भूमिहीन कैंप में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई शुरू की। सुबह करीब 7 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में सैकड़ों झुग्गियों को बुलडोज़र की जद में लाया गया। कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई, ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की कार्रवाई हुई है। इससे पहले भी कई परिवारों को यहां से हटाकर पक्के मकान दिए गए थे।
हालांकि, कुछ लोगों ने दावा किया कि अब भी सैकड़ों परिवार ऐसे हैं जिन्हें न तो कोई वैकल्पिक आवास मिला और न ही कोई ठोस आश्वासन। अब वे पूरी तरह बेघर हो चुके हैं। इस कार्रवाई पर राजनीतिक विवाद भी शुरू हो गया है। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने ‘एक्स’ पर सवाल उठाते हुए लिखा, “सुबह 5 बजे से भूमिहीन कैंप में भाजपा का बुलडोज़र चलना शुरू हो गया। रेखा गुप्ता जी, आपने तो 3 दिन पहले कहा था कि एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी। तो फिर यह कार्रवाई क्यों?”





