राजस्थान के अलवर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। आदर्श कॉलोनी स्थित एक मकान की छत से उठी दुर्गंध ने पूरे राज का पर्दाफाश कर दिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची और छत पर रखा नीला ड्रम खोला गया, तो अंदर का नजारा भयावह था। ड्रम के भीतर 35 वर्षीय हंसराज उर्फ सूरज का शव नमक में दबा मिला और ऊपर भारी पत्थर रखा गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के बाद मृतक की पत्नी, उसके तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र लापता हैं। पुलिस को शक है कि यह हत्या रिश्तों की खटास और अवैध संबंधों से जुड़ी हो सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक और उसकी पत्नी के रिश्ते अच्छे नहीं थे और अक्सर झगड़े होते रहते थे। यहां तक कि पत्नी और मकान मालिक के बेटे के बीच करीबी संबंधों की चर्चा मोहल्ले में आम थी।
इस घटना का खुलासा तब हुआ जब मकान मालिक की पत्नी छत पर पहुंचीं और तेज दुर्गंध से परेशान होकर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची टीम ने ड्रम खोलते ही शव बरामद किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लापता लोगों की तलाश जारी है।
यह मामला मेरठ के चर्चित केस की याद दिलाता है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को ड्रम में छिपा दिया था। अलवर का यह खौफनाक मामला भी उसी अंदाज में अंजाम दिया गया, जिसने पूरे इलाके को सहमा दिया है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.