
लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब पुष्पलता फार्मेसी के पास तीन दिन से खड़ी स्विफ्ट कार से एक युवक का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही विभूतिखंड पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए गए। जांच में मृतक की पहचान अमेठी के मुंशीगंज भगीरथपुर निवासी अरुण कुमार दुबे (45) के रूप में हुई, जिनकी गुमशुदगी गोमतीनगर विस्तार थाने में पहले से दर्ज थी।
अरुण के ममेरे जीजा संतोष, जो मलेसेमऊ में रहते हैं, ने शव की पहचान की। उन्होंने बताया कि अरुण 21 अप्रैल को अमेठी से लखनऊ आए थे, लेकिन रात तक घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने काफी खोजबीन की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद गोमतीनगर विस्तार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार तीन दिन से उसी जगह खड़ी थी। लगातार खड़ी रहने और किसी हलचल के न होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार से मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों से संपर्क किया। अरुण के परिवार में पत्नी पूजा, दो बेटियां, छह साल का बेटा और वृद्ध पिता हैं।
पुलिस द्वारा जांचे गए सीसीटीवी फुटेज में अरुण शराब खरीदते हुए नजर आए हैं। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी के अनुसार, आशंका है कि उन्होंने शराब पीकर कार में ही बैठ गए और संभवतः अधिक नशा व किसी स्वास्थ्य समस्या के कारण उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा।


