उत्तर प्रदेशक्राइम

घर के अंदर खून से लथपथ मिली बुजुर्ग की लाश

संजय मिश्र

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही हैं, इस सनसनी घटना से क्षेत्र में हड़कंप सा मचा हुआ है। बुधवार को जिले के कोतवाली थाना के भरौली बाजार क्षेत्र में एक घर में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है। जिसकी लाश घर के ही कमरे में मिली हैं ।कमरे में चारों तरफ खून पसरा हुआ था। पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम उदयभान यादव है और उनकी उम्र लगभग 65 साल की थी।

पुलिस के अनुसार, उदयभान यादव रात को घर से कहीं बाहर निकले हुए थे और सुबह उनका शव घर में पड़ा मिला। शव खून से पूरी तरह लथपथ था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने फारेसिंक टीम, डॉग स्क्वाड एवं सर्विलांस की टीम द्वारा साक्ष्य इकट्ठा किये जा रहे हैं। एसपी देवरिया विक्रान्त वीर ने बताया कि मृतक के परिजनों से तहरीर ली जा रही है और मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button