20 मई को लखनऊ पहुंचेंगे राजनाथ सिंह
केएन मेमोरियल हॉस्पिटल के रजत जयंती समारोह में होंगे मुख्य अतिथि, शाम को ही लौटेंगे दिल्ली
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 20 मई को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दौरे पर आ रहे हैं। यह दौरा ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की सफलता के बाद उनका पहला लखनऊ आगमन होगा, जिसे लेकर राजधानी में जोरदार तैयारियाँ की जा रही हैं। उनके स्वागत के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर भव्य कार्यक्रम की योजना है। बीजेपी लखनऊ महानगर के मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि यह दौरा शहर के लिए गर्व का अवसर है। राजनाथ सिंह अपने संक्षिप्त लेकिन अहम कार्यक्रम के तहत डॉ. केएन मेमोरियल हॉस्पिटल के रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह समारोह अस्पताल की 25 वर्षों की सेवा और स्वास्थ्य क्षेत्र में उसके योगदान को समर्पित है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि रक्षा मंत्री की मौजूदगी उनके लिए सम्मान की बात होगी।
प्रवीण गर्ग के अनुसार, राजनाथ सिंह शाम 4:30 बजे लखनऊ पहुंचेंगे और समारोह में भाग लेने के बाद शाम 6:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इससे पहले, 12 मई को उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल फैक्ट्री के उद्घाटन समारोह में वर्चुअली भाग लेकर लखनऊ को एक बड़ी उपलब्धि दी थी, जो देश की रक्षा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
