क्राइम

Dehradun Road Accident: भीषण सड़क हादसे में छह की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

देहरादून में सोमवार रात ओएनजीसी चौक के पास दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह युवक-युवतियों की जान चली गई, जबकि एक युवक गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। इस दर्दनाक हादसे के दृश्य ने वहां मौजूद हर शख्स को झकझोर कर रख दिया। हादसे में मरने वालों में तीन युवतियाँ शामिल थीं।
कैसे हुआ हादसा?
हादसे का शिकार बने युवक-युवतियों की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच थी, जो दिल्ली, देहरादून और हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे और देहरादून के प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाई कर रहे थे। दुर्घटना तब हुई जब उनकी इनोवा कार तेज रफ्तार में एक कंटेनर से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर बिना नंबर प्लेट का कंटेनर बिना चालक के खड़ा पाया गया, जिससे यह हादसा हुआ।

घटनास्थल पर मिली इनोवा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी, जिसमें कुल सात लोग सवार थे। उनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 वर्षीय सिद्धेश अग्रवाल घायल अवस्था में मिला और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
मृतकों की पहचान
  1. कुणाल कुकरेजा (23), पुत्र जसवीर कुकरेजा, निवासी राजेंद्र नगर, देहरादून, मूल निवासी चंबा, हिमाचल प्रदेश
  2. गुनीत (19), पुत्री तेज प्रकाश सिंह, निवासी साई लोक, जीएमएस रोड, देहरादून
  3. नव्या गोयल (23), पुत्री पल्लव गोयल, निवासी आनंद चौक, तिलक रोड, देहरादून
  4. अतुल अग्रवाल (24), पुत्र सुनील अग्रवाल, निवासी कालिदास रोड, देहरादून
  5. कामाक्षी (20), पुत्री तुषार सिंघल, निवासी कावली रोड, देहरादून
  6. ऋषभ जैन (24), पुत्र तरुण जैन, निवासी राजपुर रोड, देहरादून
घायल की जानकारी
सिद्धेश अग्रवाल (25), पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल, निवासी आसियाना शोरूम के सामने, मधुबन, राजपुर रोड

पुलिस की कार्रवाई और लोगों में भय
पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस भयानक हादसे ने स्थानीय लोगों को हिलाकर रख दिया है, और सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों को लेकर चिंताएँ फिर से बढ़ गई हैं।

Related Articles

Back to top button