नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए बुधवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया और मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। राष्ट्रीय राजधानी में पहले दो घंटों (9 बजे तक) 8.10 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं से अपने घरों से बाहर निकलकर बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की है।
पीएम मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले नये युवा मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की। राजधानी के अधिकतर मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं को मतदान करने के लिए देखा गया है। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरह से चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हुए हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 699 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके भाग्य को फैसला आज मतदाता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद कर देंगे और सभी प्रत्याशियों की किस्मत फैसला आठ फरवरी को आयेगा। चुनाव तीन प्रमुख दलों- सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पार्टी के बीच है। राष्ट्रीय राजधानी के कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला भी देखने को मिलेगा।
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अपराह्न एक बजे तक उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जिलावार सबसे अधिक 39.51 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि मध्य दिल्ली में 27.74 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया।
राष्ट्रीय राजधानी में पहले छह घंटे में मुस्तफाबाद सीट पर सबसे अधिक 43.00 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि करोलबाग सीट पर सबसे कम 25.01 प्रतिशत मतदान हुआ है। पहले चार घंटे में बाबरपुर सीट पर सबसे अधिक 31.30 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि करोलबाग सीट पर सबसे कम 11.00 प्रतिशत मतदान हुआ है।
नौ बजे तक मुस्तफाबाद सीट पर सबसे अधिक 12.43 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि चांदनी चौक सीट पर सबसे कम 4.53 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सुबह से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है। कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आयी है।
