स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल को लेकर गुरुग्राम से लगती दिल्ली की सभी सीमाओं को 12 अगस्त शाम 5 बजे से लेकर 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक सील कर दिया जाएगा। इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश बंद होगा। सिर्फ हलके वाहनों को ही कड़ी जांच के बाद दिल्ली में एंट्री मिल सकेगी। इसी तरह से 14 अगस्त की शाम पांच बजे से लेकर 15 अगस्त की दोपहर 12 बजे तक दिल्ली की सभी सीमाओं पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद होगा। पुलिस ने जाम से निपटने के लिए दिल्ली से गुजरने वाले वाहनों को अलग-अलग रूट से डायवर्जन चार्ट तैयार किया है।
शुक्रवार को डीसीपी ट्रैफिक वीरेन्द्र विज ने सभी ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की शुक्रवार को बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सुरक्षा संबंधी निर्देश भी जारी किया है। उन्होंने बैठक के दौरान स्वतंत्रता दिवस की तैयारीयों के संबंध में यातायात पुलिस द्वारा लगाए गए 15 यातायात नाको को लगवाना सुनिश्चित कराया और मौजूद सभी अधिकारियों और यातायात निरीक्षकों को इस संबंध में उचित दिशा निर्देश भी दिए।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.