दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत और आम आदमी पार्टी (आप) की करारी हार के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक है और अब भाजपा को अपने किए गए वादों को पूरा करना चाहिए।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “लोकतंत्र में जनता मालिक है। मुझे उम्मीद है कि भाजपा अपने किए वादों को पूरा करेगी।” बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि क्या दिल्ली चुनाव के नतीजे बिहार पर असर डालेंगे, तो उन्होंने कहा, “बिहार तो बिहार है – उन्हें (भाजपा को) यह समझना होगा।”
इस बीच, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद सौगत रॉय ने कहा कि दिल्ली चुनावों में आप सरकार के खिलाफ लोगों की नाराजगी थी, जिसका कारण कथित ‘शराब घोटाला’ भी था। रॉय ने आगे कहा कि भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को अहंकार छोड़कर एक साथ लड़ना होगा, वरना भविष्य में भी ऐसे ही नतीजे देखने को मिलेंगे।
शनिवार को आए चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 70 में से 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की। वहीं, आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त मिली और उसके कई बड़े नेता अपनी सीटें हार गए। मुख्यमंत्री आतिशी ही अपनी सीट बचाने में सफल रहीं। कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वह एक भी सीट नहीं जीत पाई।
दिल्ली चुनावों में भाजपा की यह जीत महाराष्ट्र और हरियाणा में हाल ही में हुई सफलताओं के बाद आई है, जिससे राष्ट्रीय राजनीति में पार्टी की स्थिति और मजबूत हुई है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





