नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली सरकार ने सख्त कदम उठाने का प्रस्ताव रखा है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्र और राज्य के कृषि मंत्रियों की एक बैठक में एनसीआर में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की, जिसमें केंद्रीय पर्यावरण मंत्री और पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कृषि मंत्री समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और ऑनलाइन डिलीवरी पर पहले से ही पूर्ण प्रतिबंध है। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए एनसीआर क्षेत्र में भी पटाखों पर पाबंदी लगाई जाए। राय ने कहा कि दिवाली के बाद वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर होता है, ऐसे में यह कदम प्रदूषण नियंत्रण में मददगार साबित होगा।
पराली जलाने की घटनाओं में कमी लाने के प्रयास
बैठक में गोपाल राय ने पराली जलाने के मामलों को कम करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार इस साल 5,000 एकड़ से अधिक खेतों में बायो डी-कंपोजर का निशुल्क छिड़काव करवा रही है, जिससे पराली जलाने की घटनाओं में कमी और मिट्टी की उपजाऊ क्षमता में सुधार देखा गया है। इस अभियान की निगरानी के लिए 11 टीमें तैनात की गई हैं और 25 किसान जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।
बैठक में देरी पर व्यक्त की चिंता
गोपाल राय ने इस वर्ष की बैठक में देरी पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि पिछले साल ऐसी बैठक अगस्त में हुई थी, जिससे प्रदूषण नियंत्रण की रणनीति बनाने के लिए अधिक समय मिला था। उन्होंने ठंड के मौसम में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार के विंटर एक्शन प्लान की भी चर्चा की और कहा कि इस योजना के तहत पराली जलाना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।
दिल्ली सरकार ने इस बार प्रदूषण को कम करने के लिए कई सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है, जिसमें किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक करना और पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग प्रमुख हैं।