दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने केजरीवाल पर शकूर बस्ती झुग्गी को लेकर “झूठे और भ्रामक” बयान देने का आरोप लगाया और कहा कि केजरीवाल को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए, वरना दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) को कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शकूर बस्ती झुग्गी बस्ती का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि बीजेपी झुग्गीवासियों के कल्याण के बजाय उनकी भूमि का अधिग्रहण करना चाहती है। केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी पहले आपके वोट चाहती है और फिर चुनाव के बाद आपकी जमीन लेना चाहती है। वे झुग्गियों को ध्वस्त करने की योजना बना रहे हैं।
इसके जवाब में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए केजरीवाल के दावों को “झूठा” और “भ्रामक” करार दिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का बयान पूरी तरह से गलत है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। उपराज्यपाल कार्यालय ने इस वीडियो बयान को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए केजरीवाल के बयान की निंदा की।
वीके सक्सेना ने आगे कहा कि ऐसे झूठे बयानों से जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने केजरीवाल से आग्रह किया कि वे ऐसे बयान देने से बचें, क्योंकि इससे समाज में गलत संदेश जाता है। अगर केजरीवाल ने अपना बयान वापस नहीं लिया, तो डीडीए आवश्यक कार्रवाई करेगा।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.