उत्तर प्रदेश

UP में लागू हो सकती है जनसांख्यिकीय नीति

विधायक राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी को सौंपा प्रस्ताव, दो संतान नीति की सिफारिश

भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने उत्तर प्रदेश में जनसांख्यिकीय नीति (Demographic Policy) लागू करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा है। इस नीति का उद्देश्य प्रदेश में संतुलित जनसंख्या वृद्धि, महिला सशक्तीकरण और सामाजिक एकता को सुनिश्चित करना है। डॉ. सिंह ने कहा कि इस नीति से प्रदेश के संतुलित, शिक्षित और सशक्त भविष्य की नींव रखी जा सकेगी।

डॉ. सिंह के अनुसार, 1951 की जनगणना में हिंदू जनसंख्या 84.4% और मुस्लिम जनसंख्या 14% थी, जबकि 2011 में यह अंतर घटकर क्रमशः 79.7% और 19.3% रह गया। कई जिलों — रामपुर (50.6%), संभल (56%), मुरादाबाद (47%) और मऊ-आजमगढ़ (करीब 50%) — में जनसंख्या असंतुलन स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

विधायक ने प्रस्ताव में सुझाव दिया है कि प्रदेश के जिलों को ग्रीन, अंबर और रेड कैटेगरी में बांटकर क्षेत्रवार नीति लागू की जाए। इसमें दो संतान की नीति को सरकारी सेवाओं से जोड़ने, और महिलाओं की 12वीं तक की शिक्षा अनिवार्य करने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा, अधिक प्रजनन दर वाले जिलों में घर-घर स्वास्थ्य सुविधाएं और मिशन परिवार विकास 2.0 के तहत विशेष अभियान चलाने की बात कही गई है।

नीति में यह भी प्रस्तावित है कि कम प्रजनन दर वाले जिलों को अतिरिक्त 5% विकास अनुदान दिया जाए और दो या कम संतान वाले परिवारों को कर व आवास योजनाओं में प्राथमिकता दी जाए।
डॉ. सिंह ने कहा कि यह नीति किसी वर्ग के खिलाफ नहीं है, बल्कि प्रदेश में संतुलित जनसंख्या संरचना, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में सुधार, महिला शिक्षा को बढ़ावा और अवैध प्रवासन पर नियंत्रण की दिशा में एक बड़ा कदम होगी।

Related Articles

Back to top button