मुरादाबाद। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में हुई नर्स के साथ अनहोनी घटना को लेकर भारतीय किसान यूनियन (शंकर) ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दोषी निजी अस्पताल पर बुलडोजर चलाने और आरोपित को अजीवन कारावास की सजा देने की मांग की गई।
भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के पदाधिकारियों ने अपने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में एक निजी अस्पताल में नर्स के साथ जो घटना घटी, वह अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने मांग की कि इस घटना के लिए जिम्मेदार चिकित्सक को कड़ी सजा मिलनी चाहिए और उसके अस्पताल को ध्वस्त किया जाना चाहिए। साथ ही, दोषी चिकित्सक की संपत्ति जब्त करके पीड़ित नर्स को कम से कम 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।
ज्ञापन में किसानों ने यह भी मांग की कि सरकारी कार्यालयों में दलाली और रिश्वतखोरी पर पूरी तरह रोक लगाई जाए। इसके साथ ही, देश और प्रदेश में दो बच्चों का कानून तुरंत लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि जिन राशन कार्डों में पांच से अधिक नाम दर्ज हैं, उन्हें तुरंत निरस्त किया जाना चाहिए।
किसान नेताओं ने थाना और तहसील दिवस को महज एक मजाक करार देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अपने उद्देश्य को पूरा करने में असफल रहा है। इस ज्ञापन पर मंडल अध्यक्ष भागसिंह प्रजापति, जिलाध्यक्ष हितेश कुमार यादव, तेजपाल सिंह, कलीम अख्तर, माजिद आदि के हस्ताक्षर मौजूद थे।
इस प्रदर्शन के जरिए भारतीय किसान यूनियन (शंकर) ने सरकार से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।
								
															
			
			




