स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सर्वे और जांच अभियान
लखनऊ: मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनीनगर की टीम ने डेंगू रोगियों की सूचना मिलने पर बंथरा क्षेत्र के धौवापुर गांव का दौरा किया। इस अभियान में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण और जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती रितु श्रीवास्तव ने भी भाग लिया।
टीम द्वारा गांव में घर-घर सर्वेक्षण और स्वास्थ्य कैम्प आयोजित कर बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच की गई तथा दवाओं का वितरण किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान की देखरेख में साफ-सफाई, फॉगिंग और एंटी लार्वा स्प्रे का कार्य भी कराया गया ताकि मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके।
कैंप में कुल 77 मरीजों की डेंगू और मलेरिया जांच की गई। रिपोर्ट में किसी भी मरीज में डेंगू या मलेरिया की पुष्टि नहीं हुई। समाचार पत्रों में उल्लिखित 15 संदिग्ध मरीजों में से 13 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 2 मरीज उन्नाव जिले में उपचाराधीन हैं और उनकी स्थिति भी संतोषजनक बताई गई है।
इस बीच, क्षेत्र में एक 62 वर्षीय महिला रोगी की मृत्यु की सूचना भी प्राप्त हुई है। संबंधित महिला को 15 अक्टूबर 2025 को टी.एस. मिश्रा अस्पताल, लखनऊ में भर्ती कराया गया था, जहां 16 अक्टूबर को उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। चिकित्सा अभिलेखों के अनुसार, उनकी मृत्यु का कारण Hypovolemic shock with septic shock बताया गया है, न कि डेंगू संक्रमण।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि अपने घरों और आस-पास पानी जमा न होने दें, तथा किसी भी बुखार या लक्षण पर तुरंत जांच कराएं। विभाग ने कहा कि डेंगू की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और सभी एहतियाती कदम निरंतर जारी हैं।
