देवबंद: मंदिर के बाहर क्रिकेट खेलने से मना किया तो हुआ पथराव, दो सेवादार घायल, बजरंग दल का हंगामा

उत्तर प्रदेश के देवबंद में शनिवार देर रात एक मंदिर के बाहर शुरू हुआ मामूली विवाद बड़े बवाल में तब्दील हो गया। श्री बालाजी धाम मंदिर के बाहर क्रिकेट खेल रहे बच्चों को खेलने से मना करना दो सेवादारों को भारी पड़ गया। घटना के बाद मंदिर परिसर में जमकर हंगामा हुआ और मामला सांप्रदायिक तनाव की ओर बढ़ गया। रामलीला मैदान स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर के बाहर कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान एक गेंद मंदिर के अंदर चली गई। मंदिर के सेवादारों विजय प्रजापति और अंश शर्मा ने बच्चों को वहां खेलने से रोका। इस पर बच्चों और सेवादारों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि देर रात करीब 11 बजे 35 से 40 लोगों की भीड़ मंदिर के बाहर जुट गई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। इसमें दोनों सेवादार घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और मंदिर परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग, भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, और बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी समेत कई नेता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


