संजय मिश्र।
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरहज-सोनूघाटमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे भलुअनी पेट्रोल पंप के सामने एक कमांडर जीप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल उर्फ पप्पू मद्धेशिया28 पुत्र स्व भोला मद्धेशिया के रूप में हुई है, जो नगर पंचायत भलुअनी के वार्ड नंबर 13 गांधीनगर का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार युवक बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए घर से पेट्रोल पंप गया हुआ था। बाइक में पेट्रोल भरने के बाद जैसे ही घर के तरफ निकला तभी सवारियों को बरहज से देवरिया जा रही एक कमांडर जिप अपनी चपेट में ले लिया।जिसमे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को मेडिकल कालेज ले जा रहे थे कि वह रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.