देवरिया बैतालपुर तेल डिपो : खाली टैंकर में लगी आग

रिपोर्ट – संजय मिश्र, निश्चय टाइम्स देवरिया।
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर डिपो के पास एक खड़ी खाली टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई।टैंकर में लगी आग कुछ ही देर में बिकराल रूप ले लिया।आग की लपटे देख कर आस पास खड़ी टैंकरों चालकों ने टैंकर को ले कर भागने लगे।यह घटना रविवार देर रात हुई, जब शॉर्ट सर्किट के कारण टैंकर में आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।गनीमत रही कि टैंकर खाली था और डिपो बंद था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। यह घटना एक बड़े हादसे को टालने में सफल रही। सीएफओ अरुण कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से एक टैंकर में आग लगी थी और आग पर काबू पा लिया गया है।
देवरिया के बैतालपुर में कई है तेल डिपो
देवरिया – गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बैतालपुर में भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल का तेल डिपो है।जहां पूर्वांचल के विभिन्न जिलों समेत नेपाल को भी तेल आपूर्ति होती है। जिसकी वजह से इस इलाके को डेंजर जोन घोषित किया गया है।
बैतालपुर तेल डिपो की पिछली घटनाएं:-
फरवरी 2021 में बैतालपुर स्थित इंडियन ऑयल डिपो में एक टैंकर में आग लग गई थी, जिसमें एक कर्मचारी झुलस गया था।आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई थी और दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।


