देवरिया साइबर क्राइम टीम ने पीड़ित के खाते में 40 हजार रुपए वापस कराए

संजय मिश्र,
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया की साइबर क्राइम टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें उन्होंने एक पीड़ित के खाते से धोखाधड़ी से ट्रांसफर किए गए 40,000 रुपये वापस उसके बैंक खाते में दिलवाए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर के निर्देशन में की गई है, जो अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रहे है।
सदर सीओ संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर बनकर पीड़ित प्रवीण कुमार पुत्र छत्रधारी प्रसाद निवासी ग्राम भटौली बुजुर्ग नौगांवा थाना गौरीबाजार के खाते से 40,000 रुपये धोखाधड़ी से ट्रांसफर कर लिए थे।
जिसे साइबर क्राइम पुलिस देवरिया ने मामले की जांच की और पीड़ित के खाते में पूरे 40,000 रुपये नियमानुसार वापस करवाए।
इस कार्रवाई से पीड़ित को न्याय मिला है और साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण का संदेश गया है। देवरिया पुलिस की इस सफलता से लोगों में सुरक्षा और विश्वास की भावना बढ़ेगी।


