हिमांचल में बादल फटने की घटना में देवरिया के पिता – पुत्र की गई जान

संजय मिश्र,
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है।जहां हिमांचल प्रदेश के धर्मशाला के खनियारा क्षेत्र में बादल फटने की घटना में पिता -पुत्र की मौत हो गई।मृतक की पहचान प्रदीप वर्मा (उम्र 52बर्ष) और चंदन वर्मा (उम्र 26 वर्ष) बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर गांव निवासी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, हिमांचल प्रदेश के धर्मशाला के खनियारा और आस पास के क्षेत्र में मानसून सीजन के दौरान बादल फटने से भारी तबाही मची। जिसमे मलबे की चपेट में आ जाने से दोनों लोगों की मौत हो गई।पिता और पुत्र भवन निर्माण में सरिया बांधने का काम कर थे और धर्मशाला में रह रहे थे।एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेश चला कर दोनों शवों को बाहर निकाला। शवों की पहचान कर हिमांचल प्रदेश पुलिस ने हादसे की जानकारी गुरुवार शाम को फोन द्वारा प्रदीप वर्मा के छोटे बेटे अमन वर्मा को दी गई। जिसे सुन कर वह स्तब्ध रह गया।अमन ने घर में मां और भाभी को बताया कि पिता घायल हैं और कुछ ग्रामीणों के साथ हिमाचल के लिए रवाना हो गया।घर की महिलाओं को अभी तक मौत की खबर नहीं दी गई है।



