संजय मिश्र
निश्चय टाइम्स, देवरिया। उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी गो तस्कर सियाराम गुप्ता को गिरफ्तार किया है। वह बिहार के गोपालगंज जिले का निवासी है और गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित था। पुलिस ने उसे बरहज के लवरछी-रगड़गंज रेलवे क्रॉसिंग देई डीहा ढाला के पास से गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त सियाराम गुप्ता पर गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह गिरफ्तारी हुई है। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार सियाराम गुप्ता गोरखपुर के कुख्यात तस्करों में शुमार था।जो काफी लंबे समय से फरार चल रहा था।मंगलवार की रात को फरार चल रहे अभियुक्त बारे में बरहज में होने की सूचना प्राप्त हुई।जिसके बाद बरहज पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्त सियाराम गुप्ता पुत्र स्व. लाखू शाह विजयीपुर थाना क्षेत्र के गांव धोबवल पटखौली,जिला गोपालगंज,बिहार का रहने वाला है।जिसके उपर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। अभियुक्त सियाराम के खिलाफ कई संगीन धाराओं में पहले से ही मामले पंजीकृत है।वह मईल थाना क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट तहत वांछित चल रहा था।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.