संजय मिश्र
निश्चय टाइम्स,लखनऊ। देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में रविवार रात एक युवक को उसके ही दोस्त ने गोली मार दी। घटना 29 जून की रात की है, जब मजरठिया गांव निवासी अजय मद्धेशिया (पुत्र संतोष मद्धेशिया) अपने तीन दोस्तों — मन्नू यादव, विशाल यादव और पंकज यादव के साथ पार्टी मनाने चार पहिया वाहन से देवरिया जा रहा था। जब उनकी गाड़ी देवरिया-कसया मार्ग पर स्थित पुरुषोत्तमपुर के पास पहुंची, तो उसका टायर पंक्चर हो गया। टायर ठीक कराने के लिए विशाल और पंकज यादव वाहन से उतरकर मिस्त्री की तलाश में निकल गए। जाने से पहले उन्होंने अजय और मन्नू को गाड़ी में रखी पिस्टल निकालने को कहा।
इसी दौरान मन्नू यादव ने पिस्टल निकाली और पुरानी रंजिश के चलते अजय को गोली मार दी। घटना के बाद घबराए परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना घायल अजय को पहले देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, फिर हालत गंभीर देख उसे लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया। फिलहाल अजय का इलाज वहीं चल रहा है।
पहले अज्ञात के खिलाफ दी शिकायत, फिर खुला राज
शुरुआत में अजय के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी और बाद में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर सच्चाई सामने आई। पुलिस ने मन्नू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पहले उसने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मन्नू ने स्वीकार किया कि उसने ही अजय को गोली मारी थी।
पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई
सीओ सदर संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि आरोपी मन्नू यादव पुत्र जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। घटना ने एक बार फिर दोस्ती की आड़ में पनपती रंजिशों की गंभीरता को उजागर कर दिया है। फिलहाल घायल अजय की हालत स्थिर बताई जा रही है और पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।
