देवरिया:तिलक समारोह से लौट रहे, पिकअप वैन से टकराई कार,चालक की मौत

रिपोर्ट – संजय मिश्र।
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के मगहरा के समीप मईल – मगहरा मार्ग पर एक दर्दनाक घटना सामने आई है।जिसमे एक तिलक समारोह से लौट रही कार पिकअप वैन से टकरा गई ।पिकअप वैन से टक्कर इतनी जोर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिसमे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि कार में सवार लोगो को गंभीर चोटे आईं हैं।पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार खुखुन्दू थाना क्षेत्र के मझवलिया ग्राम निवासी कुलदीप कुशवाहा की बहन का तिलक मईल थाना क्षेत्र के अजना ग्राम में लेकर गई हुई थी।जिसमे, कार में सवार विकास कुशवाहा पुत्र श्यामबली कुशवाहा ग्राम मझवालिया निवासी रबिंद्र व कुलदीप के साथ तिलक समारोह मे शामिल होने गए थे।तिलक समारोह संपन्न होने के बाद शनिवार देर रात्रि पौने बारह बजे लगभग वहां से लौट रहे थे।तभी मगहरा के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने कार को जोरदार टक्टर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।जिसमे सवार कार चालक की मौत हो। अन्य लोग घायल हो गए। घटना की खबर पा कर परिवारजनों ने दहाड़ मार कर चीखने चिल्लाने लगे। घर में मातम छा गया।इस खबर गांव में शोक की लहर है। मृतक कार चालक तीन भाई था।


