गोंडा जिले के बभनान-परसा तिवारी रेलवे स्टेशन के पास करमा गांव के निकट एक किशोरी का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान देवरिया जिले की 16 वर्षीय पारवी के रूप में हुई है, जो कक्षा नौ की छात्रा थी। वह रविवार को अपने घर से लाइब्रेरी जाने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।
छपिया थाने के बभनान चौकी प्रभारी घनश्याम वर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह उन्हें रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि किशोरी का शव ट्रैक के बीचोंबीच पड़ा था। घटना की फोटोग्राफी कराने के बाद डीसीआरबी के माध्यम से आसपास के जिलों के थानों, जीआरपी और आरपीएफ को फोटो भेजी गई।
इस बीच, देवरिया के बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर गांव निवासी संतोष कुशवाहा अपनी लापता बेटी पारवी को तलाशते हुए बस्ती पहुंचे। वहां जीआरपी थाने में फोटो देखकर उन्होंने गोंडा में मिले शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में की। संतोष कुशवाहा ने बताया कि पारवी रविवार दोपहर करीब तीन बजे घर से 500 मीटर दूर स्थित लाइब्रेरी जाने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की।
पिता संतोष ने अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।