कानपुर

कानपुर में अवैध प्लॉटिंग पर विकास प्राधिकरण का सख्त प्रहार, 12 बीघा क्षेत्र में ध्वस्तीकरण व सीलिंग

निश्चय टाइम्स डेस्क।

निश्चय टाइम्स डेस्क।
आम नागरिकों के हितों की रक्षा और सुनियोजित शहरी विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने अवैध निर्माण और अनाधिकृत प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ा और निर्णायक अभियान चलाया है। उपाध्यक्ष श्री मदन सिंह गब्र्याल एवं सचिव श्री अभय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर 29 जनवरी 2026 को प्रवर्तन (जोन-1बी) द्वारा लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में फैले अवैध विकास कार्यों पर ध्वस्तीकरण व सीलिंग की प्रभावी कार्रवाई की गई।

यह कार्रवाई विशेष कार्याधिकारी/उपजिलाधिकारी डॉ. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। अभियान के दौरान क्षेत्रीय अवर अभियंता, सुपरवाइजर और थाना-बिठूर का पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा, जिससे कार्रवाई शांतिपूर्ण व प्रभावी ढंग से पूरी की गई।

प्राधिकरण की टीम ने कटरी ख्यौरा में प्रिया गुप्ता व अन्य द्वारा लगभग 5.5 बीघा तथा हिन्दूपुर में विजय व अन्य द्वारा लगभग 4 बीघा क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध/अनाधिकृत प्लॉटिंग को ध्वस्त किया। इन दोनों मामलों में बिना केडीए से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए और बिना अनुज्ञा के सड़क, नाला, बाउंड्रीवाल, बिजली के खम्भे, पिलर, एंट्री गेट, सीवर लाइन और इंटरलॉकिंग ईंटें लगाई गई थीं। तीन जेसीबी मशीनों के माध्यम से सड़क-नाला सहित समस्त अवैध संरचनाओं को हटाया गया, जिससे आम लोगों को ठगे जाने की आशंका पर तत्काल रोक लगी।

इसके अतिरिक्त समृद्धि विहार फेस-2, प्रतापपुरहरी में राहुल सिंह, राजेश कुशवाहा व अन्य की लगभग 2.5 बीघा भूमि पर बिना स्वीकृति किए गए निर्माण को उ.प्र. नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा 28(क) के तहत सील किया गया।

डॉ. रवि प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि नवाबगंज और बिठूर थाना क्षेत्र में लगभग 4.5 बीघा और अवैध निर्माण/प्लॉटिंग चिन्हित की जा चुकी है, जिन पर शीघ्र ही सख्त कार्रवाई होगी।
केडीए की यह मुहिम आम जनता के पक्ष में है—ताकि लोग अवैध कॉलोनियों में निवेश कर ठगे न जाएँ और शहर का विकास कानून के दायरे में हो। प्राधिकरण ने साफ संदेश दिया है कि अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा

Related Articles

Back to top button