GT पर 83 रन की जीत के बाद भी दिखा कप्तानी नाराजगी का चेहरा
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 83 रन की जबरदस्त जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 230 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें डेवोन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार अर्धशतक जड़े। जवाब में GT की पूरी टीम 147 रन पर सिमट गई।
हालांकि जीत के बाद भी कप्तान एमएस धोनी एक वक्त काफी नाराज नजर आए। यह वाकया GT की पारी के 10वें ओवर में सामने आया जब शिवम दुबे के ओवर में 18 रन लुट गए। GT के बल्लेबाज साई सुदर्शन और शाहरुख खान तेजी से रन बटोर रहे थे और धोनी द्वारा दी गई रणनीतिक हिदायतों को नजरअंदाज किया जा रहा था।
पथिराना और शिवम दुबे के प्रदर्शन से असंतुष्ट धोनी मैदान पर थोड़े गुस्से में दिखे। उन्होंने खिलाड़ियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे, लेकिन उनके अनुसार कोई भी उस रणनीति पर अमल नहीं कर रहा था।
इसके तुरंत बाद जब रवींद्र जडेजा 11वां ओवर लेकर आए, तब धोनी ने खुद फील्ड में कुछ बदलाव किए। इसका असर तुरंत दिखा—ओवर की पहली गेंद पर ही शाहरुख खान जडेजा की चाल में फंस गए और पथिराना के हाथों कैच आउट हो गए।
यह पल धोनी की कप्तानी समझ और तात्कालिक निर्णय क्षमता का फिर एक उदाहरण बना, भले ही बीच में उन्हें गुस्सा क्यों न आ गया हो।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.