स्पोर्ट्स

IPL 2025 चैंपियन RCB को बेचेगी डियाजियो कंपनी

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि फ्रेंचाइजी के मालिक डियाजियो कंपनी इस टीम को बेच सकती है, और अब यह खबर लगभग सच साबित होती दिखाई दे रही है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इस वक्त “ऑन सेल (On Sale)” है। आईपीएल फ्रेंचाइजी ने खुलासा किया है कि आईपीएल और महिला प्रीमियर लीग (WPL) दोनों टीमों की मालिकाना हक वाली कंपनी डियाजियो ने RCB की बिक्री प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह प्रक्रिया 31 मार्च 2026 तक पूरी हो जाएगी।

डियाजियो ने 5 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को एक विशेष संदेश भेजा, जिसमें ब्रिटिश कंपनी ने इसे रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) में निवेश की “रणनीतिक समीक्षा (Strategic Review)” बताया। बता दें कि RCSPL, डियाजियो की भारतीय सहायक कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि यह समीक्षा इस उद्देश्य से की जा रही है ताकि RCB और WPL टीमों के भविष्य को लेकर सर्वोत्तम निर्णय लिए जा सकें।

USL के CEO और प्रबंध निदेशक प्रवीण सोमेश्वर ने कहा, “RCB हमारे लिए एक मूल्यवान और रणनीतिक संपत्ति रही है। यह कदम हमारे भारतीय निवेश पोर्टफोलियो की समीक्षा और दीर्घकालिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button