लखनऊ में डायरिया के मामले, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार में डायरिया के मामलों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) लखनऊ के निर्देश पर 20 अगस्त 2025 को डॉ. निशांत निर्वाण, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने 164 घरों का निरीक्षण किया, जिसमें 10 मरीज सामान्य लक्षण वाले मिले और 6 को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
21 अगस्त को टीम ने दोबारा क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान 240 घरों की जांच की गई, जहां 6 और मरीज डायरिया के लक्षणों से प्रभावित पाए गए तथा 3 को अस्पताल में भर्ती किया गया।

क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं। इसके साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, एंटी-लार्वा रसायन का प्रयोग और लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। मरीजों की त्वरित मदद के लिए एम्बुलेंस भी तैनात कर दी गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह ने क्षेत्र का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से मुलाकात की और अधिकारियों को निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।


