भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और आर्थिक सुधारों के जनक माने जाने वाले डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इस दुखद खबर के बीच प्रसिद्ध गायक दिलजीत दोसांझ ने अपने गुवाहाटी कॉन्सर्ट को पूर्व पीएम को समर्पित कर एक अलग मिसाल पेश की।
कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ ने मनमोहन सिंह को याद करते हुए कहा, “उन्होंने साधारण जीवन जिया, कभी पलटकर जवाब नहीं दिया और राजनीति में रहते हुए भी किसी के लिए बुरा नहीं बोला। यह एक दुर्लभ गुण है।” उन्होंने युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें और आलोचनाओं को सहने की ताकत विकसित करें। उन्होंने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए शेर पढ़ा, “हजारों जवाबों से मेरी खामोशी अच्छी, न जाने कितने सवालों की आबरू रखे है।”
कार्यक्रम के दौरान बड़ी स्क्रीन पर “दिग्गज को श्रद्धांजलि” लिखा गया, जिससे माहौल भावुक हो गया। दिलजीत के इस कदम की कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने तारीफ करते हुए कहा, “भीड़ से अलग खड़े होने और चमकने के लिए साहस चाहिए। दिलजीत दोसांझ ने जो किया, वह फिल्म उद्योग के अन्य लोगों से उन्हें अलग करता है।
डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर हुआ। उनके निधन पर खेल और फिल्म जगत की चुप्पी पर भी सवाल उठे हैं। तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने इसे “निराशाजनक” बताया।
दिलजीत दोसांझ का यह भावनात्मक कदम न केवल पूर्व पीएम के प्रति सम्मान व्यक्त करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कला और कलाकार समाज में संवेदनशीलता और प्रेरणा का प्रसार कैसे कर सकते हैं।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





