[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » लोनिवि डिप्लोमा संघ ने मनाया 103 वॉ स्थापना दिवस

लोनिवि डिप्लोमा संघ ने मनाया 103 वॉ स्थापना दिवस

लखनऊ। लखनऊ में लोक निर्माण विभाग डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का शताब्दी स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि  लोक निर्माण विभाग के सलाहाकार इं. वीके सिंह, विशिष्ठ अतिथि प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन इं. मुकेश चन्द्र शर्मा एवं परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी ने समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि किसी संघ का निर्विवाद रूप से सौ का आंकडा वह भी विशेष उपलब्धियों के साथ पूरा करना इस बात का प्रमाण है कि संघ के प्रति सदस्यों का विश्वास जमा हुआ है। उन्होंने डिप्लोमा इंजीनियस्र से कहा कि देश के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए उनका फर्ज है कि वे सरकार की प्राथमिकता को ध्यान में रखकर विकास कार्यों में अपनी भागीदारी दर्ज कराये। उन्होंने इस दौरान कहा कि मैने विभागाध्यक्ष रहते कई बार आपके कार्यक्रमों में सहभागिता दर्ज कराई मुझे हर बार एक अलग ही उत्साह नजर आया। संघ द्वारा कराई जाने वाली हर चर्चा एवं परिचर्चा विभाग हित में होती है।

संघ के 103वॉ स्थापना दिवस समारोह में संघ द्वारा 21 सेवानिवृत्त, पदाधिकारी एवं सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस दौरान संघ द्वारा इं. राम नगीना प्रसाद को संघ रत्न से सम्मानित किया गया।

स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष इं. एनडी द्विवेदी ने कहा कि संघ गरिमा और सदस्यों के सम्मान के लिए हमारे अग्रजों ने इसके लिए बड़ी कुर्बानिया दी है। संघ ने इस लम्बे अरसे में बहुत कुछ हासिल किया है। संघ को आईएसओ अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। हमारा पूरा प्रयास है कि हम संघ की गरिमा को बनाए रखकर अपने सदस्यों के हितार्थ प्रयासों को जारी रखेगें।

इस दौरान पूर्व अध्यक्ष एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी ने उपस्थित प्रदेश  भर के डिप्लोमा इंजीनियर्स से आहावान किया कि गुणवत्ता युक्त कार्य के लिए विभाग को उच्च स्तर पर ऐसी टीम बनानी होगी जो भुगतान से पहले कार्य का परीक्षण कर ले। ऐसा करने से अनाश्यक रूप से हमारे संदस्यों का होने वाला उत्पीड़न एवं दण्डात्मक कार्यावाहियॉ 90 प्रतिशत तक कम हो जाएगी। भुगतान के बाद जॉच की परम्परा बंद होनी चाहिए। उन्होंने आशा जताई की जल्द ही केन्द्र सरकार पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय लिया जा सकती है।

स्थापना दिवस के अवसर पर, इं. एलएन सचान, इं. अमरनाथर्, इं. केडी द्विवेदी, इं. सुनील श्रीवास्तव, इं. के द्विवेदी, इं. शिवशंकर दुबे, इं अमरनाथ, सहित 21 सेवानिवृत्त अभियंताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन इं. राजर्षि त्रिपाठी ने किया।

स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अभियंता इं. योंगेन्द्र कुमार, डायरेक्टर डा. संजय हिन्द, रीता गंगवार, शशि किरन, डिप्लोंमा इंजीनियर्स महासंघ के अध्यक्ष इं. एचएन मिश्रा, महासचिव इं नृपेन्द्र श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष एसपी मिश्रा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव, इं.ओपी यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. श्रवण कुमार, एसके त्रिपाठी, इं. राजेश वर्मा, इं. सुनील पाण्डेय, इं. राजेश श्रीवास्तव, इं. विनोद गौतम, इं. केके गौतम, विभागीग संघ के शिव कुमार यादव, सुभाष चन्द्र मिश्रा, रामलखन, मनीष शुक्ला, जेपी पाण्डेय, सुनील कुमार यादव, जय प्रकाश तिवारी,  लेखपाल संघ से सुजीत कुमार पदाधिकारियों के साथ विभागीय संगठनों के पदाधिकारी उपस्थिति रहे।

Admin Desk
Author: Admin Desk

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com