[the_ad id="4133"]
Home » मनोरंजन » डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती मना रहे हैं 75वां जन्मदिन

डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती मना रहे हैं 75वां जन्मदिन

निश्चय टाइम्स डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और डांसिंग स्टार मिथुन चक्रवर्ती आज, यानी 16 जून 2025 को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। 16 जून 1950 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जन्मे मिथुन दा का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों के दिलों में वह ‘मिथुन दा’ के नाम से मशहूर हैं। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत साल 1976 में फिल्म ‘मृगया’ से की थी, जिसमें दमदार अभिनय के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Award) से सम्मानित किया गया था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगभग 350 फिल्मों में काम किया।

उन्होंने ‘डिस्को डांसर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से डांसिंग सुपरस्टार की छवि बनाई और ‘अविनाश, भ्रष्टाचार, घर एक मंदिर, वतन के रखवाले, कसम पैदा करने वाले की, प्यार झुकता नहीं, हमसे है जमाना, बॉक्सर, स्वर्ग से सुंदर’ जैसी तमाम हिट फिल्में दीं। हालांकि करियर में कुछ फिल्में फ्लॉप भी रहीं, लेकिन उनका स्टारडम हमेशा बरकरार रहा। दिलचस्प बात यह भी है कि मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में कई फिल्मों को रिजेक्ट भी किया, जो बाद में चर्चित रहीं। बेहतरीन अभिनय, दमदार डायलॉग्स और गजब के डांस मूव्स के चलते मिथुन दा ने खुद को न केवल बॉलीवुड का आइकॉन बनाया, बल्कि आम जनता के दिलों पर भी राज किया।उनकी जर्नी हर उस कलाकार के लिए प्रेरणा है जो संघर्ष से सफलता तक का सफर तय करना चाहता है।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com