ग्राम चौपालों में 4.84 लाख से अधिक मामलों का निस्तारण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में प्रदेश में ग्राम चौपालों के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का तेजी से समाधान किया जा रहा है। अब तक 1,31,000 से अधिक ग्राम चौपालों का आयोजन हो चुका है, जिसमें 4,84,000 से अधिक मामलों का निस्तारण किया गया है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड की दो ग्राम पंचायतों में हर शुक्रवार को ग्राम चौपालों का आयोजन किया जाता है। इन चौपालों के जरिए ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, बल्कि सरकार खुद उनके दरवाजे तक पहुंच रही है। ग्राम चौपालें न केवल ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा करने में सहायक हैं, बल्कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के पात्रों के चयन में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि पात्र लाभार्थियों का चयन 31 मार्च 2025 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। चौपालों के आयोजन से पहले गांवों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है, साथ ही अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार भी किया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंच सकें। केशव प्रसाद मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्राम चौपालों का आयोजन सुचारू रूप से जारी रखा जाए और ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाया जाए।


