हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले के जलालपुर गांव में करवा चौथ के दिन एक दुखद घटना सामने आई, जहां 22 वर्षीय विवाहिता सारिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
परिजनों के अनुसार, सारिका ने दिनभर करवा चौथ का निर्जला व्रत रखा था और अपने पति से गुटखा छोड़ने की मांग की थी। यह मांग रविवार रात पूजा के बाद दोनों के बीच विवाद का कारण बनी। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने रात का खाना नहीं खाया। रात करीब 12 बजे सारिका ने अपने बेडरूम में पंखे से लटककर फांसी लगा ली।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की कार्यवाही कर रही है।