[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » जिलाधिकारी ओरैया ने किया मैच का शुभारंभ

जिलाधिकारी ओरैया ने किया मैच का शुभारंभ

हर्ष गुप्ता का शानदार शतक और दमदार गेंदबाज़ी बनी जीत की कुंजी

इटावा ने दिखाया दम, डीसीए अंडर-14 प्रशिक्षण लीग के दूसरे दिन दोनों मुकाबले अपने नाम किए

निश्चय टाइम्स, उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन जोन द्वारा आयोजित अंडर 14 प्रशिक्षण चैंपियन लीग की दूसरी सीरीज सिटी हॉक्स क्रिकेट ग्राउंड मण्डी समिति सहायल रोड दिबियापुर के ग्राउंड में खेला गया, मैच का उद्घाटन जिलाधिकारी ओरैया डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर किया और अच्छे टूर्नामेंट के लिए डीसीए जालौन और आयोजक को शुभकामनाएं दी और खिलाड़ियों को बधाई दी, इस दौरान यूपीसीए के डायरेक्टर श्यामबाबू ने जिलाधिकारी का स्वागत किया।


दूसरे दिन का पहला मुकाबला पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी ब्ल्यू और यूथ क्रिकेट एकेडमी इटावा के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए इटावा ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 182 रन बनाए जिसमें इटावा के बल्लेबाज हर्ष गुप्ता ने 104 रन और बादल ने 23 रन बनाए उरई के गेंदबाज श्रेष्ठ ने 3 विकेट लिए जिसके जवाब में उरई की टीम मात्र 116 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें रचित ने 52 रन और आकर्ष, श्रेष्ठ और निखिल ने 10-10 रन बनाए इटावा के गेंदबाज असद और अंश ने 2-2 विकेट लिए और देव ,हर्ष गुप्ता और सेम ने 1-1 विकेट लिए और ये मुकाबला इटावा ने 66 रनों से जीत लिया। वही दूसरे दिन का दूसरा मुकाबला सिटी होक्स क्रिकेट एकेडमी औरैया और यूथ क्रिकेट एकेडमी इटावा के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सिटी होक्स क्रिकेट एकेडमी मात्र 75 रन बना सकी जिसमें करन ने 21 और अभिनय ने 12 रन बनाए इटावा के गेंदबाज हर्ष गुप्ता ने 3 विकेट लिए और असद, आरव और सेम ने 2-2 विकेट लिए जिसके जवाब में इटावा ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया जिसमे आराध्य ने 43 रन और अर्जुन ने 12 रन बनाए औरैया के गेंदबाज दीपेंद्र ने 1 विकेट लिया। इस दौरान डीसीए के संस्थापक और यूपीसीए के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर श्याम बाबू, टूर्नामेंट के आयोजक सुनील कुमार होंगे , डीसीए ओरैया के अध्यक्ष अमित कुमार गर्ग, शौर्य क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष ए पी सिंह, शशांक, मौजूद रहे, टूर्नामेंट में यूपीसीए के क्वालिफाइड अंपायर और स्कोरर स्कोरिंग कर रहे है।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com