[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » गोंडा » पीसीएस परीक्षा को लेकर मंडलायुक्त ने दिए डीएम व एसपी को निर्देश

पीसीएस परीक्षा को लेकर मंडलायुक्त ने दिए डीएम व एसपी को निर्देश

गोण्डा (देवीपाटन मण्डल) उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा की परीक्षा 22 दिसंबर को देवीपाटन मंडल में सकुशल, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण परीक्षा में मंडल के कुल 41 परीक्षा केंद्रों पर 16,564 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस संबंध में मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा पूर्वान्ह 9:30 से 11:30 बजे तक सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र और अपरान्ह 2:30 से 4:30 बजे तक सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र के रूप में दो सत्रों में आयोजित होगी।

बलरामपुर जिले के 5 केंद्रों पर 2,208 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। गोंडा जिले के परीक्षा केंद्रों पर 16 केंद्रों पर 6,720 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बहराइच जिले के 15 केंद्रों पर 6,048 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। श्रावस्ती जिले के 3 केंद्रों पर 1,588 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। मंडलायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों से परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए विशेष सतर्कता और पूरी पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश दिया है।

Admin Desk
Author: Admin Desk

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com