उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। डीएम के ड्राइवर राकेश शर्मा की बेटी कल्पिता शर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात उस वक्त हुई जब कल्पिता अपनी मां के साथ स्कूटी से बाजार से लौट रही थी। रास्ते में बाइक सवार दो हमलावरों ने उन्हें ओवरटेक कर कई गोलियां दागीं, जिससे कल्पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
मां का आरोप है कि हत्या उनकी बहू ज्योति के प्रेमी ने की है। बताया गया है कि ज्योति का अपने पति यानी कल्पिता के भाई से तलाक हो चुका है और वह करीब एक साल पहले मायके चली गई थी। परिजनों का यह भी कहना है कि जिस हथियार से हत्या की गई, वह ज्योति ने ही घर से चुराया था।
सूचना मिलते ही एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में बहू के प्रेमी के शामिल होने की पुष्टि हुई है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है और पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ने आश्वासन दिया कि अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.