अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया ‘फैंटास्टिक मैन’, अगले हफ्ते होने वाली मुलाकात पर जताई खुशी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें “फैंटास्टिक मैन” कहा और अगले हफ्ते उनके साथ होने वाली मुलाकात का जिक्र किया। ट्रंप ने कहा, “वह (पीएम मोदी) अगले हफ्ते मुझसे मिलने आ रहे हैं। मोदी शानदार नेता हैं।” हालांकि, उन्होंने इस मुलाकात के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब पीएम मोदी 21 सितंबर से तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरे के दौरान वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ को संबोधित करेंगे और ‘क्वाड’ शिखर बैठक में भाग लेंगे, जिसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के नेता भी शामिल होंगे।
क्वाड शिखर बैठक और भारतीय समुदाय को संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी 22 सितंबर को न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे। इस दौरे के दौरान वह अमेरिकी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की मुलाकात को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले दोनों नेताओं की आखिरी मुलाकात फरवरी 2020 में हुई थी, जब ट्रंप भारत दौरे पर आए थे।
क्वाड शिखर बैठक की मेजबानी भारत करेगा 2024 में
क्वाड शिखर बैठक की मेजबानी इस साल भारत को करनी थी, लेकिन वाशिंगटन के अनुरोध पर भारत ने अगले साल यह जिम्मेदारी निभाने पर सहमति जताई है। इस बार बैठक की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन करेंगे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूती देने के साथ-साथ वैश्विक मुद्दों पर भी दोनों देशों की साझेदारी को आगे बढ़ाने में अहम साबित हो सकता है।

Related Articles

Back to top button