अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से दुनियाभर के बाजार चरमरा रहे है. इस बीच ट्रंप ने कहा कि जब तक अन्य देश अमेरिका के साथ व्यापार को और अधिक संतुलित बनाने के लिए सहमत नहीं होते, तब तक वे आयात पर नए टैरिफ लगाने के अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे. इस कदम ने वैश्विक वित्तीय बाजारों को हिलाकर रख दिया है और मंदी की आशंकाओं को जन्म दिया है.एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने टैरिफ की तुलना दवा से की – कुछ अप्रिय लेकिन समस्याओं को ठीक करने के लिए आवश्यक है. उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते कि बाजार गिरे, लेकिन वे अल्पकालिक नुकसान के बारे में भी चिंतित नहीं हैं.
ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब वैश्विक बाजार एक और गिरावट आ रही है. उनके सलाहकारों ने कहा कि टैरिफ से बचने की उम्मीद में 50 से अधिक देशों ने बातचीत शुरू करने के लिए संपर्क किया है. ट्रंप ने कहा कि मैंने बहुत से नेताओं से बात की है – यूरोपीय, एशियाई, सभी जगह से. वे डील करने के लिए उत्सुक हैं. मैंने उनसे कहा कि अमेरिका अब व्यापार घाटे को स्वीकार नहीं करेगा. या तो हम बराबरी पर आ जाएंगे, या फिर हम लाभ कमाएंगे. 2 अप्रैल को घोषित नए टैरिफ बुधवार, 9 अप्रैल से लागू होने वाले हैं. ये टैरिफ दर्जनों देशों से आयात पर लागू होंगे, जिनमें अमेरिका के करीबी सहयोगी देश भी शामिल हैं. ये टैरिफ ट्रंप की लंबे समय से चली आ रही इस धारणा का हिस्सा हैं कि पिछले व्यापार सौदों ने अमेरिकी श्रमिकों और व्यवसायों को नुकसान पहुंचाया है.

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.