ख़ुशी में अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को पार्टी देना तो आम बात है लेकिन क्या आपने सुना है की इंसानों द्वारा जानवरो को पार्टी दी गई हो , MP के मंदसौर में गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए. मानसून आने के बाद भी मंदसौर में अच्छी बारिश नहीं हो रही थी. एक मान्यता के अनुसार अच्छी बारिश के लिए गधों से श्मशान में हल चलवा कर नमक की बुआई की गई थी. इस टोटके के बाद बारिश हुई तो ग्रामीणों ने गधों को ढेर सारे जामुन खिलाए. जानकारी के अनुसार पिछले साल भी बारिश नहीं हुई थी, तब भी इसी तरह मान्यता का पालन किया गया और फिर गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए थे।
मंदसौर में पार्षद प्रतिनिधि शैलेंद्र गोस्वामी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने गधों के ऊपर बैठकर श्मशान में ही सवारी भी निकाली थी। उनका कहना था कि यह सब अच्छी बारिश के लिए इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए किया गया है।मंदसौर में महू-नीमच रोड पर स्थित श्मशान में गधों से हल चलवाकर उड़द और नमक की बोवनी करवाई गई थी। यह देखकर वहां से गुजर रहे लोग इन्हें देखने लगे। सभी को पूरा यकीन था कि इस मान्यता को पूरा करने के बाद शहर में अच्छी बारिश होने लगेगी।
मंदसौर पिछले कई दिनों से रूठा मानसून फिर मेहरबाद हो गया है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। किसानों के चेहरे पर उठी चिंता की लकीरें हट गई हैं।मंदसौर में महू-नीमच रोड पर स्थित श्मशान में गधों से हल चलवाकर उड़द और नमक की बोवनी करवाई गई थी। यह देखकर वहां से गुजर रहे लोग इन्हें देखने लगे। सभी को पूरा यकीन था कि इस मान्यता को पूरा करने के बाद शहर में अच्छी बारिश होने लगेगी। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। किसानों के चेहरे पर उठी चिंता की लकीरें हट गई हैं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.