उत्तर प्रदेशक्राइम

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस-टैंकर की टक्कर में 8 की मौके पर मौत, 19 घायल

कन्नौज. कन्नौज के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार दोपहर डबल डेकर स्लीपर बस टैंकर से टकराकर खाई में जा गिरी. हादसे में बस में सवार 8 से यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. 19 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी. तेज रफ्तार बस आगे चल रहे यूपीडा के पानी छिड़कने वाले टैंकर टकराकर पलटी है. बस ड्राइवर की नींद के कारण भरी दोपहर यह दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे के बाद ही मौके से निकल रहे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने अपना काफिला रुकवाकर घायलों को बस से निकलवा यूपीडा सहित जिले के अलाधिकारियों को हादसे की सूचना दी.

कन्नौज के सकरावा थाना क्षेत्र के औरैया बॉर्डर पर मिश्राबाद गांव के पास हादसा हुआ. हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ और कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद हैं. एसपी में बताया की हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है. 19 यात्री घायल हुए हैं. मृतकों और घायलों में ज्यादातर लखनऊ और उसके आसपास जिलों के रहने वाले हैं, जो दिल्ली रोजगार के लिये जा रहे थे. कन्नौज डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला, एसपी अमित कुमार आनंद और तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत मौके पर मौजूद हैं. सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

कन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया, ‘दुर्घटना दोपहर करीब दो बजे सकरावा इलाके में हुई, जब बस एक्सप्रेसवे पर पानी के टैंकर से टकरा गई. दुर्घटना में आठ यात्रियों की मौत हो गई और 12 अन्य घायलों का सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. अन्य यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए भेज दिया गया है.’

जल शक्ति राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, ‘पुलिस-प्रशासन के सीनियर अफ्सर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हमें सड़कों पर अधिक सावधान रहने और यातायात नियमों, सुरक्षा उपायों का पालन करने की जरूरत है.’

Related Articles

Back to top button