सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. सुनील भारतीय सेवानिवृत्त
डॉ. जीपी गुप्ता को मिली कमान
बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके पाण्डेय भी रिटायर
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल) के निदेशक डॉ. सुनील भारतीय अपने सेवाकाल की पूर्णता के पश्चात सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. जीपी गुप्ता को कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया गया है। अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश सहित समस्त चिकित्सा स्टाफ एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने डॉ. भारतीय को भावभीनी विदाई दी और उनके योगदान की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
डॉ. सुनील भारतीय ने अपने कार्यकाल में अस्पताल की सेवाओं और चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके कुशल नेतृत्व में मरीजों की देखभाल से लेकर अस्पताल प्रबंधन तक में कई सकारात्मक बदलाव देखे गए। वहीं, कार्यभार संभालने के बाद डॉ. जीपी गुप्ता ने कहा कि वे अस्पताल की सेवा परंपरा को और सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि मरीजों की सुविधा और इलाज की गुणवत्ता उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। गौरतलब है कि डॉ. जीपी गुप्ता न केवल वरिष्ठ आर्थो सर्जन हैं, बल्कि वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग, लखनऊ मंडल के अपर निदेशक (मंडल) का दायित्व भी निभा रहे हैं। उनकी नियुक्ति से अस्पताल के प्रशासनिक और चिकित्सकीय संचालन में निरंतरता बनी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
इसी क्रम में बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके पाण्डेय भी सेवानिवृत्त हो गए हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन अस्पताल निदेशक को औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपा और सभी सहयोगियों से विदाई ली। डॉ. पाण्डेय को भी चिकित्सा समुदाय की ओर से उनके सेवा-योगदान के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं दी गईं। सिविल और बलरामपुर दोनों प्रमुख सरकारी अस्पतालों में यह नेतृत्व परिवर्तन आने वाले समय में संचालन, सेवा गुणवत्ता और प्रबंधन की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।





