उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब रामनगर थाना क्षेत्र के दलसराय गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसा सुबह 5:00 बजे हुआ, जब बहराइच जिले के ग्राम आलिया बुलबुल निवासी सुनैना अंसारी अपने पति तुफैल अहमद को लखनऊ एयरपोर्ट लेने के लिए बोलेरो से निकली थीं। जैसे ही वाहन दलसराय गांव के पास पहुंचा, सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बोलेरो को टक्कर मार दी।
हादसे का भयावह मंजर:
- 
टक्कर इतनी तेज थी कि डंपर करीब 200 मीटर दूर एक दुकान से टकरा गया, जिससे वह दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई।
 - 
बोलेरो गाड़ी 300 मीटर दूर तक घिसटती चली गई।
 
मृतक:
- 
जमीन अली (45) – बोलेरो चालक
 - 
सुमैया (26) – तुफैल अहमद की पत्नी
 
गंभीर रूप से घायल:
- 
मोहम्मद अली (55)
 - 
साजिदा (50)
 - 
रिहान (18)
 - 
साहिल अंसारी (6)
 - 
कमलेश (25) – डंपर खलासी, निवासी रामपुर खरगी, थाना रामनगर
 
सभी घायलों को सीएचसी रामनगर ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने चार की हालत गंभीर बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। छह वर्षीय साहिल का उपचार फिलहाल रामनगर सीएचसी में जारी है।
पुलिस की कार्रवाई:
रामनगर के कोतवाल अनिल पांडे ने बताया कि डंपर और बोलेरो को कब्जे में ले लिया गया है। सभी घायलों के परिजनों को सूचना दी जा चुकी है। मामले में लिखापढ़ी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.
								
															
			
			




