दिल्ली सरकार की बहुप्रतीक्षित ‘DEVI (Delhi Electric Vehicle Interconnector)’ योजना के तहत राजधानी में 9 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारने की घोषणा मंगलवार को की गई थी। लेकिन अब इस लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया गया है। इसकी वजह है धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय शोक।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह जानकारी अपने आधिकारिक ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट के माध्यम से साझा की। उन्होंने लिखा, “प्रिय दिल्लीवासियों, धर्मगुरु महामहिम पोप फ्रांसिस जी के निधन पर भारत सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय शोक की वजह से DEVI योजना के तहत शुरू होने वाली इलेक्ट्रिक बसों की लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया गया है। नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।”
DEVI योजना दिल्ली को स्वच्छ, हरित और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। इस योजना के अंतर्गत आधुनिक तकनीक से लैस, पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक बसें सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का हिस्सा बनेंगी।
लॉन्चिंग के स्थगित होने से भले ही थोड़ी देर हुई हो, लेकिन इससे सरकार की मंशा पर कोई असर नहीं पड़ा है। जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी और यह पहल दिल्लीवासियों के लिए सुविधाजनक, टिकाऊ और हरित परिवहन का नया युग शुरू करेगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.