ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारत में राष्ट्रभक्ति की भावना चरम पर है। इस अभियान में भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता के प्रतीक के रूप में देशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर ऑपरेशन सिंदूर की विस्तृत जानकारी साझा की। राष्ट्रपति ने सेना के साहस, समर्पण और रणनीतिक कुशलता की सराहना की।
देश के विभिन्न हिस्सों में तिरंगा यात्रा के आयोजन ने देशभक्ति का माहौल और प्रबल कर दिया है। श्रीनगर से लेकर दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, “जब सबूतों के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तब हमारी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और पहले ही दिन 100 से अधिक आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।”
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कैबिनेट और कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक ऑपरेशन सिंदूर के बाद की रणनीति, पहलगाम हमले की जांच और सीजफायर के बाद के हालात की समीक्षा को लेकर बुलाई गई है। इससे पहले भी CCS की दो बैठकें हो चुकी हैं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.