[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » धर्मांतरण और हवाला केस में ED की बड़ी कार्रवाई

धर्मांतरण और हवाला केस में ED की बड़ी कार्रवाई


 बलरामपुर और मुंबई में 14 ठिकानों पर छापेमारी

निश्चय टाइम्स, डेस्क। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धर्मांतरण और हवाला लेनदेन से जुड़े मामले में गुरुवार सुबह करीब 5 बजे बड़ी छापेमारी की। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में 12 और मुंबई में 2 ठिकानों पर एक साथ की गई। छापेमारी की यह कार्रवाई छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन केस से जुड़ी बताई जा रही है। मुंबई में ईडी की टीमों ने शहजाद शेख के दो आवासों पर छापा मारा। पहला, बांद्रा ईस्ट स्थित कनकिया पेरिस की 20वीं मंजिल के एफ विंग में और दूसरा माहिम वेस्ट के एलजे रोड स्थित रिजवी हाइट्स सीएचएस में। शहजाद से पूछताछ की जा रही है, क्योंकि आरोपी नवीन के बैंक खाते से शहजाद के अकाउंट में करीब 2 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेनदेन हुआ था। ईडी की जांच छांगुर की महिला मित्र नीतू उर्फ नसरीन और नवीन के बैंक खातों तक भी पहुंच गई है। नीतू के खातों में बैंक ऑफ इंडिया, पेटीएम बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ICICI बैंक, HDFC बैंक और SBI जैसे कई खातों की जांच की जा रही है। इसी तरह, नवीन के भारत में मौजूद बैंक खातों — जिनमें पेटीएम बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ICICI और HDFC शामिल हैं — में करोड़ों रुपये का लेनदेन सामने आया है। इसके अलावा, नवीन घनश्याम रोहरा के नाम से जुड़े विदेशी बैंक खातों के दस्तावेज भी ED को मिले हैं।

ED का शक है कि इन खातों के माध्यम से विदेशों से हवाला ट्रांजैक्शन कर अवैध फंडिंग की गई और इसी फंड से धर्मांतरण गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। फिलहाल जांच जारी है और कई अन्य खातों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की भूमिका पर भी नजर रखी जा रही है। एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन ने कई बड़े राज उगले हैं। उसने कबूल किया है कि वह अपने नेटवर्क से जुड़े गुर्गों से संपर्क और संचालन के लिए खास कोडवर्ड्स का इस्तेमाल करता था, ताकि उसकी गतिविधियां गुप्त बनी रहें। छांगुर ने यह भी स्वीकार किया कि उसका गिरोह लड़कियों और युवकों को आर्थिक लालच, विदेश यात्रा, नौकरी और छात्रवृत्ति का झांसा देकर धर्म परिवर्तन के जाल में फंसाता था। गिरोह का मकसद न केवल धर्म परिवर्तन कराना था, बल्कि इसके पीछे एक संगठित साजिश भी थी, जिसमें विदेशों से फंडिंग और मनोवैज्ञानिक दबाव का सहारा लिया जाता था। एसटीएफ और ईडी अब इस मामले में नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों, बैंक खातों और विदेशी संपर्कों की भी जांच कर रही हैं। छांगुर के खुलासे ने पूरे रैकेट की परतें खोल दी हैं, और जल्द ही कई और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com