प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा को हरियाणा के शिकोहपुर में भूमि सौदे से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को पूछताछ के लिए तलब किया। यह समन उन्हें दूसरी बार भेजा गया था। इससे पहले 8 अप्रैल को भी उन्हें पेश होने को कहा गया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए थे। ईडी की जांच के मुताबिक, वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने फरवरी 2008 में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से 3.5 एकड़ ज़मीन 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी और बाद में यह ज़मीन 58 करोड़ रुपये में डीएलएफ को बेच दी गई। जांच एजेंसी इस लेनदेन में कथित वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।
पेशी से पहले वाड्रा ने मीडिया से कहा, “सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। पिछले 20 वर्षों में मुझे 15 बार बुलाया गया है, 23000 दस्तावेज जमा किए हैं। मुझे कुछ भी छिपाने की जरूरत नहीं है। यह सब मुझे परेशान करने की साजिश है।”
ईडी ने बताया कि वाड्रा का बयान पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत दर्ज किया जाएगा। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





