उत्तर प्रदेश

अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए शिक्षा सबसे बुनियादी जरूरत -ओम प्रकाश राजभर

अरबी व फारसी से मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) तथा आलिम (सीनियर सेकेंडरी)-2025 का परिणाम घोषित

अल्पसंख्यक मंत्री ने सफल छात्र छात्राओं को दी बधाई

मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) में मोहम्मद आकिब, आलिम (सीनियर सेकेंडरी) में फुरकान अली ने किया टॉप

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज, अल्पसंख्यक, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री श्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को विधानभवन स्थित अपने कार्यालय में अरबी-फारसी मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) और आलिम (सीनियर सेकेंडरी) परीक्षा-2025 के परिणाम घोषित किए। उन्होंने अपराह्न 12:30 बजे बटन दबाकर परीक्षाफल जारी किया, जिसे विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

मंत्री राजभर ने इस अवसर पर सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में अल्पसंख्यक विभाग निरंतर समुदाय के शैक्षणिक सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज के विकास की सबसे मजबूत नींव है।

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कुल 88,082 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 68,423 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। इनमें 33,869 छात्र और 34,554 छात्राएं शामिल थीं।

घोषित परिणाम के अनुसार:

  • मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) परीक्षा में 42,439 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, और उत्तीर्ण प्रतिशत 87.66% रहा।

  • आलिम (सीनियर सेकेंडरी) परीक्षा में 17,544 छात्र सफल हुए, और उत्तीर्ण प्रतिशत 94.62% रहा।

टॉपर्स की सूची इस प्रकार रही:

  • मुंशी/मौलवी सेकेंडरी में

    • प्रथम स्थान: मोहम्मद आकिब (अमेठी) – 536/600 अंक (89.33%)

    • द्वितीय स्थान: फरहान राजा (कुशीनगर) – 530 अंक (88.33%)

    • तृतीय स्थान: साजिया शमीम, शहनाज जहां, शमशियारा खातून – 529 अंक (88.17%)

  • आलिम सीनियर सेकेंडरी में

    • प्रथम स्थान: फुरकान अली (मुरादाबाद) – 475/500 अंक (95%)

    • द्वितीय स्थान: सदरूननिसा – 474 अंक (94.8%)

    • तृतीय स्थान: नमन खान – 469 अंक (93.8%)

इस अवसर पर राज्यमंत्री दानिश अंसारी, प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दर, निदेशक अंकित अग्रवाल, रजिस्ट्रार आर.पी. सिंह, संयुक्त निदेशक एस.एन. पांडेय समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button